Connect with us

गाजीपुर

‘जयदेश’ की खबर के बाद जागा विभाग, नंदगंज स्टेशन की फटी केबल बदली

Published

on

गाजीपुर। नंदगंज रेलवे स्टेशन के मालगोदाम प्लेटफार्म पर रोशनी हेतु खम्भे पर लगी एलईडी लाइटों के बिजली कनेक्शन हेतु कच्चे मार्ग पर अंडरग्राउंड डाली गई केबल का प्लास्टिक क्षतिग्रस्त होने का समाचार प्रकाशित होते ही रेलवे विभाग के अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लेकर तत्परता दिखाते हुए मंगलवार की शाम को केबल बदल दी। इस बार केबल को बदलने के साथ ही उसे प्लेटफार्म से सटाकर सुरक्षित स्थान पर डाला गया है। उल्लेखनीय है कि रेलवे विभाग द्वारा कच्चे मार्ग पर डाली गई केबल बरसात तथा वाहनों के आवागमन से जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे उस मार्ग से आवागमन करने वालों को हमेशा करंट लगने का खतरा बना हुआ था।

इस समस्या को ‘जयदेश’ हिन्दी दैनिक अखबार में मंगलवार के अंक में गाजीपुर पृष्ठ पर “नंदगंज स्टेशन मार्ग पर फटी केबल से खतरे की आशंका, जिम्मेदार विभाग उदासीन” नामक सचित्र समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिस पर रेलवे विभाग ने तत्परता से संज्ञान लेकर उसी दिन मंगलवार की शाम को केबल बदलकर सुरक्षित जगह पर लगा दी।

मीडिया को इसकी सचित्र जानकारी देने वाले शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज के प्रधानाचार्य उदयराज ने अखबार प्रतिनिधि को धन्यवाद देते हुए रेलवे विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त केबल को बदलकर सुरक्षित स्थान पर लगवा दिए जाने की जानकारी दी है। उस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों ने भी क्षतिग्रस्त केबल बदले जाने से राहत की सांस लेते हुए अखबार के सम्पादक के साथ पत्रकार बंधुओं को भी जनहित समस्याओं को प्रकाशित कर निदान कराने पर बधाई दी है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page