वाराणसी
राजातालाब में कांवरियों पर हमला करने वाले सात लोग पकड़ाये

वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र के रानीबाजार में कांवरियों पर हुए हमले के बाद इलाके में फिर से 2013 जैसा तनाव नजर आने लगा है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है और आसपास की दुकानें पूरी तरह बंद हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को भी क्षेत्र में पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान ज्यादातर दुकानें बंद थी जबकि कुछ खुली हुई थी।
पुलिस ने इस मामले में रानीबाजार निवासी मुनव्वर अली, नूर हसन, शराफत अली, मोहम्मद लतीफ, अलाउद्दीन और मेहंदीगंज के सलामुद्दीन व वारिस को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ जारी है और विधिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
घटना सोमवार को तब हुई जब अदलपुरा से जल चढ़ाने जा रहे कांवरियों के साथ पंचक्रोशी मार्ग स्थित रानीबाजार में मारपीट की गई। मंगलवार को भी माहौल तनावपूर्ण बना रहा। घटनास्थल और उसके आसपास के इलाकों में पुलिस का सघन पहरा है।
डीसीपी आकाश पटेल के नेतृत्व में एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव, एडिशनल एसपी सुशील कुमार, एडिशनल एसपी नम्रता श्रीवास्तव, आरएएफ एडिशनल एसपी बलवीर सिंह, पीएसी, दंगा नियंत्रण दल, महिला थाना प्रभारी सुमित्रा देवी समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने पैदल मार्च किया।
घायल कांवरिया शुभम यादव निवासी जंसा को गंभीर अवस्था में बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। उनके पिता के अनुसार सिर में गहरी चोट लगने के कारण चक्कर और उल्टियां हो रही थीं।
घटनास्थल के पास खड़ी एक जेसीबी को लेकर अफवाह फैल गई कि विरोधियों के मकानों को गिराने के लिए बुलडोजर भेजा गया है, हालांकि बाद में स्पष्ट हुआ कि तेल खत्म होने के कारण वह रुक गई थी।
बता दें कि, 2013 में कछवांरोड चौराहे पर हुए बवाल के दौरान भी कांवरियों ने पुलिस की जीप और बसों को आग के हवाले कर दिया था।