गाजीपुर
सड़क हादसे में मासूम की मौत, माँ घायल

गाजीपुर। जनपद के कासिमाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरगंज में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह वर्षीय गुलशेर राईनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी माँ नरगिस गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा शिउरा ग्राम सभा में रात लगभग 8 बजे उस वक्त हुआ, जब माँ-बेटा सड़क किनारे पैदल चल रहे थे।
जानकारी के अनुसार, नरगिस बीते कुछ दिनों से अपने मायके शिउरा ग्राम सभा में रह रही थीं और बगीचे में बने मकान की ईंटें निकलवा रही थीं। बीती रात वे अपने बच्चों के साथ बगीचे से घर लौट रही थीं। जैसे ही वे ब्लूमिंग बड्स स्कूल के सामने पहुँचीं, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार टेंपो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल माँ-बेटे को बहादुरगंज के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने गुलशेर को मृत घोषित कर दिया। नरगिस की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मऊ अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में कासिमाबाद कोतवाल ने बताया कि फरार वाहन चालक की तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, मासूम गुलशेर की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।