वाराणसी
वाराणसी में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत 30 किलो गांजा समेत दो तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी पुलिस कमिश्ररेट के काशी जोन अंतर्गत सिगरा पुलिस को ऑपरेशन चक्रव्यूह के दौरान एक बड़ी सफलता मिली है। अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को 30 किलो नाजायज गांजा और एक चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए गांजे की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है।यह कार्रवाई थाना सिगरा पुलिस द्वारा 28 जुलाई 2025 की शाम 7:30 बजे एन.ई.आर. पार्क के पास की गई।
सूचना मिली थी कि टोयोटा इनोवा कार (संख्या WB 20 U 4903) में कुछ लोग गांजा लेकर चंदौली की ओर जाने वाले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की। उन्होंने अपना नाम राकेश महतो (निवासी भोजपुर, बिहार) और मनोज पासवान (निवासी जमानिया, गाजीपुर) बताया। पहले उन्होंने गाड़ी की खराबी का बहाना बनाया, लेकिन जब डिग्गी खोलने को कहा गया तो घबरा गए और गांजा होने की बात कबूल कर ली।
गाड़ी की तलाशी में दो सफेद बोरियों में भरकर रखे गए कुल 31 पैकेट गांजा बरामद हुए। कुछ पैकेट गाड़ी की सीट के नीचे, कुछ दरवाजे में और बाकी डिग्गी में छिपाए गए थे।
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वे यह गांजा ओडिशा के संबलपुर से लाए थे और उत्तर प्रदेश के चंदौली में बेचने जा रहे थे। उन्होंने तस्करी की बात स्वीकार कर ली और कहा कि भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे।
पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ सिगरा थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गाड़ी और गांजा जब्त कर लिया गया है। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी एकत्र की जा रही है।इस पूरे अभियान को सिगरा पुलिस की सक्रियता और सतर्कता के चलते सफलता मिली।