Connect with us

बलिया

पशुहारी गांव का बोलबाला: उभांव थाना समाधान दिवस पर 10 में से 3 मामले इसी गांव से

Published

on

बेल्थरारोड (बलिया)। बलिया जनपद के उभांव थाना परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस पर पशुहारी ग्राम सभा का दबदबा देखने को मिला। कुल दर्ज 10 मामलों में से 3 मामले केवल इसी एक गांव से जुड़े थे, जो वहां की जनसहभागिता और स्थानीय समस्याओं की गहराई को दर्शाते हैं।

पहले मामले में ग्राम प्रधान प्रभाशंकर राजभर ने आवेदन देकर बताया कि गांव की 10 एकड़ बंजर भूमि पर पौधारोपण के बाद अतिक्रमण की आशंका है। इस पर एसडीएम बेल्थरारोड अखिलेश कुमार ने लेखपाल देवेंद्र यादव, कानूनगो और पुलिस टीम को संयुक्त निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

दूसरा मामला गांव की निवासी ज्ञानमती देवी पत्नी रामसनेही मौर्य का था, जिन्होंने अपनी हरियाली पट्टे की भूमि पर जबरन जोताई का आरोप विपक्षियों पर लगाया। एसडीएम ने लेखपाल को मौके की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

तीसरे मामले में विकलांग वीरेंद्र ने मौखिक शिकायत की कि उन्हें जानवर बांधने से रोका जा रहा है। जांच में लेखपाल ने बताया कि वह जानवर सड़क पर बांधते हैं, जिससे राहगीरों को परेशानी होती है।

इस पर एसडीएम ने उन्हें सख्त हिदायत दी कि वह सड़क पर जानवर न बांधें। इस समाधान दिवस में उभांव थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में एसडीएम ने थाने के भवन का निरीक्षण भी किया और जानकारी ली कि अब तक उसका हैंडओवर क्यों नहीं हुआ।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page