वाराणसी
BHU : छात्र ने की आत्महत्या, मफलर से लटका मिला शव

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर इलाके में स्थित एक लॉज में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 23 वर्षीय छात्र भूवेश कुमार कोले ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मूल रूप से छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के जामगांव पोस्ट के पारा भाटा गांव का निवासी भूवेश, भगवानपुर स्थित सतीश पटेल के मकान में किराए पर रह रहा था और विजुअल आर्ट का छात्र था।
शनिवार देर शाम तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पास में रहने वाले अन्य छात्रों ने मकान मालिक सतीश पटेल को सूचना दी। सूचना पर मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जब दरवाजा खोला तो अंदर भूवेश का शव मफलर से बने फंदे पर लटकता मिला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की सूचना दी है। प्रभारी निरीक्षक लंका, राज कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक छात्र भूवेश बेहद शांत स्वभाव का था और आसपास रहने वाले छात्रों से बहुत कम बातचीत करता था। इस साल उसने विश्वविद्यालय की परीक्षा भी छोड़ दी थी। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद ही घटनाक्रम की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।