गाजीपुर
गोमांस तस्करी करने वाला वांछित आरोपी नोनहरा पुलिस के चढ़ा हत्थे

गाजीपुर। जनपद की नोनहरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवध निवारण अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अलावलपुर नोनहरा मार्ग स्थित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के अंडरपास से अभियुक्त को पकड़ा।
गिरफ्तार किया गया युवक मो0 सद्दाम पुत्र मो0 वाहीद है, जो बलिया जिले के सरदासपुर गांव, थाना रसड़ा का निवासी है। अभियुक्त की उम्र लगभग 22 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने उसे उस समय पकड़ा जब वह मोटरसाइकिल के जरिए गौ मांस की तस्करी कर रहा था। उसके पास से एक मोटरसाइकिल (UP61F3251) भी बरामद की गई है, जिसका उपयोग वह आपराधिक गतिविधियों में करता था।
मो0 सद्दाम पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें गोवध निवारण अधिनियम और उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मामले शामिल हैं। उसके विरुद्ध कासिमाबाद थाने में वर्ष 2024 और 2025 में दो मुकदमे दर्ज हैं, जबकि ताजा मामला नोनहरा थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ है।
इस कार्रवाई को उपनिरीक्षक श्री अजय यादव और उनकी टीम ने अंजाम दिया। नोनहरा पुलिस की इस तत्परता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जनपद गाजीपुर की पुलिस अवैध गतिविधियों के खिलाफ पूरी तरह मुस्तैद और प्रतिबद्ध है।