गाजीपुर
कारगिल शहीद शेषनाथ यादव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देकर लोगों ने किया नमन

नंदगंज (गाजीपुर)। बाजार स्थित ग्राम्य भारती पीएम शिक्षालय श्रीगंज के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल शहीद अमर शेषनाथ यादव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस भावपूर्ण माहौल में विद्यालय के छात्रों ने “हो जन्म दुबारा, तो भारत वतन मिले” गीत गाकर उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया। शिक्षालय से धरवां स्थित शहीद शेषनाथ यादव की प्रतिमा तक तिरंगे के साथ पहुंचे छात्र-छात्राएं आकर्षण का केंद्र रहे।
इसी क्रम में शहीद शेषनाथ यादव की धर्मपत्नी श्रीमती सरोज यादव ने कारगिल विजय दिवस पर अपने पुत्र शिवा यादव व बहू के साथ सुबह शहीद प्रतिमा पर नम आंखों से माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अमर शेषनाथ यादव इंडेन सर्विस के प्रबंधक सुमिरन यादव सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।