मऊ
मऊ में आज़मगढ़ मोड़ से गाजीपुर तिराहा तक ‘रन फॉर लेबर’ रैली का आयोजन
मऊ में आज़मगढ़ मोड़ से गाजीपुर तिराहा तक ‘रन फॉर लेबर’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर की।
रैली में चन्द्रा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विजय बहादुर पाल, सिद्धान्त पाल, बालाजी चौखट के बालकृष्ण थरड, अनुपम वस्त्रालय के अभिनव अग्रवाल, मनीष ज्वेलर्स के मनीष सर्राफ सहित कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य निर्माण श्रमिकों का उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकरण व नवीनीकरण कराना था, ताकि उन्हें बोर्ड की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान श्रमिकों को विभागीय टी-शर्ट और कैप वितरित किए गए।इस प्रकार की रैली के माध्यम से श्रम विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक श्रमिक पंजीकरण करा सकें और शासन द्वारा निर्धारित लाभों से जुड़ सकें।
