गाजीपुर
सामुदायिक शौचालय बना शोपीस, ताला लटकने से ग्रामीण परेशान

बारा (गाजीपुर)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत हरकरनपुर गांव में लाखों रुपये खर्च कर बनाया गया सामुदायिक शौचालय गांववासियों के किसी काम का नहीं रह गया है। यहां शौचालय पर हमेशा ताला लटका रहता है, जिससे ग्रामीण आज भी खुले में शौच जाने को विवश हैं।
ग्रामीण जगनारायण राजभर, श्रीराम राजभर, गोरख, मुन्ना और शशिभूषण का कहना है कि शौचालय बने कई साल हो गए, लेकिन ग्राम प्रधान और सचिव की लापरवाही के चलते कभी संचालन शुरू ही नहीं हुआ। हालात ये हैं कि रखरखाव और संचालन के नाम पर हर महीने ग्राम निधि से छह हजार रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन सुविधाएं शून्य हैं।
सरकार ने गरीब और बेसहारा परिवारों को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए सामुदायिक शौचालय बनवाए थे। इनका संचालन महिला समूहों को सौंपा गया था, मगर लापरवाही के चलते यह व्यवस्था दम तोड़ चुकी है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर शौचालय को जल्द चालू कराया जाए। उनका कहना है कि योजनाएं तभी सफल होंगी जब धरातल पर सही ढंग से लागू होंगी और लोग वास्तविक लाभ उठा सकेंगे।