गाजीपुर
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने ली परेड की सलामी

गाजीपुर। शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर में आयोजित साप्ताहिक परेड का निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने किया। परेड के दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति, अनुशासन और एकरूपता की जांच की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
परेड के उपरांत उन्होंने ज्वाइंट ट्रेनिंग कोर्स (JTC) के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवचयनित आरक्षियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सभी आरक्षियों को पुलिस अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और कार्य प्रणाली के नियमों की विस्तृत जानकारी दी।
निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने पुलिस लाइन परिसर, डायल 112 कंट्रोल रूम तथा जीडी कार्यालय का भी दौरा किया। साप्ताहिक अर्दली रूम के अंतर्गत उन्होंने विभिन्न रजिस्टरों की जांच की और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्य संपादन एवं व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।