गाजीपुर
समूह लोन के नाम पर महिलाओं से ठगी, फर्जी कर्मचारी फरार

दुल्लहपुर (गाजीपुर)। सरकारी और गैर-सरकारी स्तर पर चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों के बावजूद ठगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कहीं आवास तो कहीं विधवा, विकलांग और मातृत्व लाभ का लालच देकर लोगों को जाल में फंसाया जा रहा है। ऐसा ही मामला दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के ओडराई, बड़ागांव तथा सोनहरा गांव से प्रकाश में आया है।
ओडराई गांव में 12 जुलाई को बाइक से पहुंचे एक युवक ने अपने को अन्नपूर्णा बैंक का कर्मचारी बताया। उसने गांव की भोली-भाली महिलाओं को समूह से जोड़कर पैसा दिलाने का झांसा दिया। युवक ने स्वाइप मशीन पर दर्जन भर महिलाओं का अंगूठा लगवाया और उनके खातों से हजारों रुपये निकाल कर फरार हो गया। जाते-जाते उसने महिलाओं को कहा कि बिरनो थाना के पास कहोतरी स्थित बैंक के मुख्य कार्यालय से पैसा ले लें। जब महिलाएं वहां पहुंचीं तो उन्हें कोई शाखा नहीं मिली।
पीड़ित आरती देवी, संगीता, गुड्डू और रेखा ने बताया कि युवक ने पांच-दस महिलाओं का समूह बनाकर बिना ब्याज के पैसा देने की बात कही थी। आरती के खाते से 4400, संगीता और गुड्डू के खाते से कुल 13 हजार तथा रेखा के खाते से 5000 रुपये गायब हो गए। ठग द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर की घंटी तो बज रही है, लेकिन फोन नहीं उठाया जा रहा।
इसी गिरोह ने बड़ागांव में भी पांच महिलाओं का अंगूठा लगवाकर दस हजार रुपये की ठगी की। सोनहरा गांव में भी नौ महिलाओं से इसी तरह ठगी की गई। पीड़ित महिलाओं ने दुल्लहपुर थाने में सूचना दी, जहां से उन्हें जिला मुख्यालय स्थित क्राइम ब्रांच भेज दिया गया। क्राइम ब्रांच में महिलाओं ने घटना की तहरीर दी। वहीं, एसओ केपी सिंह ने ऐसे किसी भी प्रकरण के संज्ञान में होने से इनकार किया है।