वाराणसी
बरेका में संचालित शिवांशी फिटनेस जोन का चतुर्थ वार्षिकोत्सव मनाया गया
वाराणसी| बरेका के तत्वाधान में बनारस रेल इंजन कारखाना की महिला रेलकर्मी, गृहणी व बालिकाओ के स्वस्थ रहने हेतु संचालित शिवांशी फिटनेस जोन का चतुर्थ वार्षिकोत्सव संस्थान बरेका में मनाया गया | इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा० मधुलिका सिंह वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी व विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री राजेश कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, श्री गुलाम सरवर, सहायक विद्युत इंजिनियर, बरेका उपस्थित रहे | इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ मधुलिका ने कहा की यदि हम एक घंटा प्रतिदिन अपने लिए समय निकालकर व्यायाम करे तो काफी बीमारियों से हमे मुक्ति मिल जायेगी | इस संस्था द्वारा जो पहल की गयी है वह बहुत ही सराहनीय है | इसके लिए हम संस्थान बरेका को साधुवाद देती हूं | साथ ही विशिष्ट अतिथि जनसंपर्क अधिकारी ने विशेष जोर देते हुए कहा कि हम सभी लोगों को नियमित रूप से व्यायाम के साथ योग और फिटनेस से संबंधित एक्सरसाइज जरूर करना चाहिए जिससे शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है,जिससे कई महामारी से हम अपने आप को सुरक्षित कर पाते हैं। इस अवसर पर संस्था में आने वाली प्रशिक्षुओ ने अलग-अलग ग्रुप में फिटनेस से संबंधित एक्सरसाइज का प्रदर्शन किया | इस अवसर पर मुकेश डहेरिया, एस.के.सिंह, पंकज श्रीवास्तव, रौनक, अभिषेक मौर्या, रंजू यादव,रजनी, रागनी, विभाशाही, रेखा द्विवेदी, उपस्थित रहे | कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया | अतिथियों का स्वागत श्रीमती बिंदु सिंह ने, कार्यक्रम का संचालन श्रीमती गौरी सिंह तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन आलोक कुमार सिंह, सचिव संस्थान ने किया |