वाराणसी
क्राइम ब्रांच ने एसएसटी टीम को किया गिरफ्तार, कब्जे से 4.5 लाख रूपये तथा घटना में शामिल स्विफ्ट कार व स्कूटी बरामद
वाराणसी। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक,पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में की जा रही कार्यवाही के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में क्राइम ब्रांच टीम व थाना जन्सा पुलिस द्वारा क्षेत्र में तलाश वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के दौरान मुखबीर की सुचना पर हरसोर बैरियर के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा सम्बन्धित अभियुक्त बाल विकास परियोजना अधिकारी बड़ागाँव मुकेश सिंह कुशवाहा पुत्र स्व0 जवाहिर सिंह कुशवाहा निवासी आलोक नगर खुशीपुर, थाना रोहनिया, उपनिरिक्षक विद्यार्थी सिंह पुत्र स्व0 त्रिभुवन सिंह निवासी ग्राम सोना पाली, थाना नगर बलिया, नियुक्ति स्थान थाना राजातालाब. जटाशंकर पाण्डेय पुत्र स्व0 श्रीनाथ पाण्डेय निवासी लक्ष्मीनगर कालोनी, भुल्लनपुर थाना मंडुआडीह जनपद वाराणसी नियुक्तिस्थान पुलिस लाइन वाराणसी ग्रामीण, अमित सिंह यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवसी मोहान की मठिया थाना फेफना जनपद बलिया नियुक्तिस्थान पुलिस लाइन वाराणसी ग्रामीण, 5. संजय कुमार पुत्र रामभवन निवासी धानापुर परदेशपुर, थाना डीह जनपद रायबरेली नियुक्तिस्थान पुलिस लाइन वाराणसी ग्रामीण, गोरख यादव पुत्र बनारसी यादव निवासी वार पोस्ट काजी सराय थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी, सौरभ सेठ पुत्र सुबाष चन्द्र सेठ ग्राम व पोस्ट कोरौता बाजार थाना लोहता जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया व कब्जे से 4.5 लाख रूपये तथा घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार व स्कूटी बरामद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।