वाराणसी
BHU : बुजुर्ग की धड़कनें थमीं, डॉक्टर ने 30 सेकंड में लौटा दी जिंदगी

वाराणसी के सर सुंदरलाल चिकित्सालय (BHU) में करीब 80 साल के बुजुर्ग मरीज को उनके परिजन टीबी चेस्ट वार्ड में जांच के लिए ले जा रहे थे। तभी अचानक उन्हें चक्कर आया और वे बरामदे में गिर पड़े। गिरने के बाद बुजुर्ग की सांसें और हृदय गति रुक गई, जिसके चलते परिजन रोने लगे और वहां मौजूद लोग घबरा गए।
घटना की सूचना मिलते ही संज्ञाहरण वेदनाहर विभाग (ओपीडी नंबर 15) के प्रोफेसर के. के. पाण्डेय मौके पर पहुंचे। बिना समय गंवाए उन्होंने बुजुर्ग को फर्श पर ही बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) के तहत सीपीआर देना शुरू किया। मात्र 30 सेकंड के भीतर ही बुजुर्ग की सांसें लौट आईं और शरीर में हलचल होने लगी। इसके बाद प्रो. पाण्डेय ने अपने रेजिडेंट डॉक्टर को बुलाकर मरीज को ट्रॉली पर शिफ्ट कराया और आयुर्वेदिक ऑपरेशन थिएटर में ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाई। प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग की स्थिति सामान्य हो गई, जिसके बाद परिजन उन्हें इमरजेंसी ओपीडी लेकर गए।
यह पहली बार नहीं है जब प्रो. के. के. पाण्डेय ने ऐसा जीवनरक्षक कार्य किया हो। करीब छह महीने पहले भी कायचिकित्सा ओपीडी नंबर 22 के सामने एक 22 वर्षीय छात्रा बेहोश होकर गिर गई थी। तब भी प्रो. पाण्डेय ने तत्परता दिखाते हुए सीपीआर देकर उसकी जान बचाई थी।