गाजीपुर
जमीन विवाद में भाई की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। जनपद की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बिरनो पुलिस टीम ने हत्या के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बिरनो थानाध्यक्ष बालेन्द्र कुमार व उनकी टीम ने इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
मामला थाना बिरनो के तियरा गांव का है, जहां जमीन के बंटवारे के विवाद में विरेन्द्र राम उर्फ विरेन्द्र प्रताप और राम प्रवेश राम ने अपने ही भाई योगेन्द्र प्रसाद की हत्या कर दी थी। आरोप है कि दोनों ने योगेन्द्र प्रसाद को जान से मारने के बाद मड़ई में प्लास्टिक की रस्सी से बांधकर बांस में लटका दिया था और चारपाई के सहारे शव को टेक लगाकर फरार हो गए थे। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को इन्हें इनवा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विरेन्द्र राम उर्फ विरेन्द्र प्रताप पुत्र भीमल राम निवासी तियरा थाना बिरनो व राम प्रवेश राम पुत्र भीमल राम निवासी तियरा थाना बिरनो जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 109/2025 धारा 191(2), 351(3), 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई को थानाध्यक्ष बिरनो व उनकी टीम ने अंजाम दिया।