बड़ी खबरें
कैराना में सपा ने लगाया आरोप, गरीब वोटरों को लाइन से हटाकर भेजा जा रहा है वापस
शामली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा है। उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। पहले चरण में 623 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि 2.27 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी ने शामली जिले के कई बूथों पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया है। शुरुआत दो घंटे में शामली जनपद में 9 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347,348,349,350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमका कर, वोट की लाइनों से हटा वापस भेजा जा रहा है। तत्काल संज्ञान ले कार्रवाई कर सुचारू, भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग। वहीं सपा के आरोपों पर निर्वाचन आयोग ने कहा कि पूरे मामले को जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर से देखा जा रहा है।
वहीं कुछ जगहों पर ईवीएम मशीनों में खराबी सामने आई है। मुजफ्फरनगर में स्थित एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन के खराब होने की वजह से मतदाताओं को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। रिपोर्ट के अनुसार इस्लामिया इंटर कॉलेज में ईवीएम मशीन खराब हो गई है।
ईवीएम खराब होने की वजह से लोगों को वोट डालने के लिए इंतजार करना पड़ा। मतदाताओं को तकरीबन 90 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। हालांकि बाद में ईवीएम मशीन को बदला गया और एक बार फिर से मुजफ्फरनगर में बूथ पर वोटिंग फिर से शुरू हो सकी। लेकिन मतदाताओं की लंबी कतार काफी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है।