वाराणसी
ट्रेन का फाटक पार करने के चक्कर में गयी जान
वाराणसी । राजातालाब रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे फाटक फाटक बंद होने के बावजूद रेल लाइन पार करने के चक्कर में अधेड़ ने अपनी जान गवाई। व्यक्ति की पहचान ढोलापुर निवासी गिरजा पटेल के रूप में हुई। बताया जाता है कि गिरजा पटेल शाम 6:00 बजे के लगभग जक्खिनी से राजातालाब की ओर आ रहा था। रेल फाटक बंद होने के बावजूद वे बाइक को झुका कर निकालने के बाद पटरी पार करने लगा। उसी दरमियान इलाहाबाद की ओर से आ रहे तेज गति से ट्रेन की चपेट में आने पर मौके पर ही गिरजा की मृत्यु हो गई। ग्रामीणों लोगों ने उसकी पहचान मृतक ढोलापुर निवासी गिरजा पटेल पुत्र रामचंद्र पटेल बताया जाता है।
ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे फाटक बंद होने पर यहां रोजाना जाम लगा रहता है कई बार लोगों ने ओवेरब्रिज बनवाने के लिए मांग किए लेकिन आज तक नहीं बन पाया और आए दिन छोटी मोटी दुर्घटना होती रहती है इसके बावजूद जिला प्रशासन मौन साधा हुआ है।