मऊ
मऊ शहर के कई इलाकों में 20 जुलाई को दिनभर बिजली गुल

जल उपयोग से जुड़ी तैयारियां कर लें पूरी
मऊ। रविवार 20 जुलाई 2025 को मऊ शहर के कई इलाकों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती ड्यूटी सब स्टेशन अंतर्गत विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव और 33 केवी VCB CT लगाए जाने के कारण की जाएगी।
बिजली विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस अवधि में मुंशीपुरा, सहादतपुरा, निजामुद्दीन, गाजीपुर तिराहा, परदहा, बुनाई विद्यालय, ब्रह्मस्थान, पुलिस लाइन और मछली मंडी जैसे मोहल्लों में बिजली नहीं रहेगी।
बिजली विभाग ने नागरिकों से आग्रह किया है कि जल से संबंधित कार्य जैसे पानी भरना, खाना बनाना आदि सुबह के समय ही निपटा लें, ताकि कटौती के दौरान कोई परेशानी न हो। विभाग ने असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए सहयोग की अपेक्षा की है।
Continue Reading