Connect with us

चन्दौली

भुजहुआ गांव का देवता एकेडमी बना ग्रामीण शिक्षा का मॉडल स्कूल

Published

on

कमजोर छात्रों के लिए स्पेशल टीचर की व्यवस्था

चंदौली। जनपद के नियमताबाद ब्लॉक के भुजहुआ गांव के देवता एकेडमी में वह सारी सुविधाएं उपलब्ध हो चुकी हैं जो कि शहरों में हुआ करती हैं। इस विद्यालय में बच्चों के लिए वातानुकूलित कमरे व खेलने के लिए हरा-भरा मैदान, बच्चों को किसी भी गांव या शहर से लाने के लिए विशेष वाहन की सुविधा, पढ़ाई में किसी कमजोर छात्र-छात्रा के लिए अलग से स्पेशल अध्यापक की व्यवस्था है।

इस विद्यालय में अध्यापिकाएं वेल एजुकेटेड हैं। इन सारी बातों की जानकारी विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील कुमार यादव उर्फ देवता प्रधान ने संयुक्त रूप से दी है। उनका यह कहना है कि हम यह विद्यालय इस नियत से चला रहे हैं कि हमारे आसपास के गांव का कोई भी बच्चा या बच्ची अच्छी से अच्छी शिक्षा से वंचित न रह सके।

इसी के साथ उन्होंने बताया कि हम समय-समय पर बच्चों के मानसिक विकास का टेस्ट भी लेते हैं। यदि कोई बच्चा किसी विषय में पढ़ने में कमजोर है तो उस बच्चे पर हम विशेष ध्यान देकर पढ़ाई में अव्वल बनाते हैं। यह मेरा विद्यालय सीबीएसई बोर्ड पर आधारित है। इच्छुक व्यक्ति एडमिशन के लिए हमें 7525978826/8765110375 पर प्रॉपर संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa