चन्दौली
सकलडीहा से डाक बम सहित कावरियों का जत्था बोल बम रवाना

सकलडीहा (चंदौली)। सावन माह में शासन की ओर से कावरियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। शनिवार को सकलडीहा कस्बा से कावड़ियों का जत्था कोतवाली पुलिस की निगरानी में रवाना हुआ। इस दौरान गाजा-बाजा के साथ पुलिस प्रशासन के लोग कावरियों के स्वागत में जुटे रहे।
सावन के दूसरे सोमवार को बोल बम पहुंचने के लिये सकलडीहा से डाक बम और कावरियों का जत्था एक साथ पूरे कस्बे में भ्रमण करते हुए बोल बम का नारा लगाते हुए तहसील मुख्यालय से रवाना हुआ। कावरियों की सुरक्षा को लेकर नवागत कोतवाल अतुल प्रजापति ने पुलिस सुरक्षा के साथ स्वागत करते हुए उन्हें रवाना किया। इस दौरान कावड़ पैदल यात्रा में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे।
कावड़ यात्रा में शामिल कावरिया सकलडीहा कस्बा के सम्मे माता मंदिर, काली माता मंदिर, दुर्गा मंदिर और महेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद बैजनाथ धाम के लिये रवाना हुए। इस बाबत एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि कावरियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस और तहसील प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। स्वागत के साथ रवाना किया जा रहा है।
इस मौके पर कोतवाल अतुल प्रजापति, कस्बा प्रभारी वरूणेन्द्र राय, अरविंद कुमार, अखिलेश पटवा, सुनीता, मनोज यादव, संजीव, बबलू, राहुल, राजन सहित अन्य मौजूद रहे।