गाजीपुर
नंदगंज पावर हाउस परिसर में लगी आग

नंदगंज (गाजीपुर)। जल विद्युत उपकेंद्र नंदगंज में शुक्रवार को देर शाम मेन सप्लाई आने के बाद जैसे ही एसएसओ द्वारा मैनपुर तथा बाघी फीडर पर विद्युत आपूर्ति चालू की गई, तभी पावर हाउस परिसर में लगे खंभे के जम्फर में शॉर्ट होने से निकली चिंगारी से खंभे के नीचे उगी घास में आग लग गई।
आग लगने की जानकारी होते ही विद्युतकर्मी पावर हाउस में आग लगने की शोर मचाते हुए पाइप द्वारा पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाए। गनीमत रही कि लगी आग केबल तक नहीं पहुंची, अन्यथा काफी नुकसान हो जाता। फिर भी आग लगने से उपकेंद्र के सभी फीडर की विद्युत आपूर्ति दो घंटे तक बंद रही। इसके बाद रात में सभी फीडर पर विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई।
इसी तरह शुक्रवार को ही दोपहर में बेलासी गांव में रामलोचन यादव के घर के पास लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट होने से केबल में आग पकड़ ली। इसके बाद ट्रांसफार्मर से तेल टपकने लगा, जिससे आग खंभे के नीचे लगी घास में पकड़ ली। पावर हाउस में जानकारी देने पर आपूर्ति काटी गई। कोई क्षति नहीं हुई।