गाजीपुर
बीएसएफ में नौकरी के नाम पर 12 लाख की ठगी

फर्जी नियुक्ति पत्र और चेक देकर आरोपी फरार
भांवरकोल (गाजीपुर )। बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) में नौकरी दिलाने के नाम पर गाज़ीपुर के युवक से 12 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित धीरज कुमार राय, निवासी पलिया, थाना भांवरकोल ने बताया कि वर्ष 2020 में उसकी मुलाकात सुभाष यादव के जरिए मध्यप्रदेश के सतना निवासी राजीव कुमार तिवारी और संजय तिवारी से हुई थी। सुभाष ने दावा किया था कि दोनों भाई BSF में ऊंचे पद पर अपनी पहुंच रखते हैं और 6-6 लाख रुपये लेकर नौकरी लगवा सकते हैं।
धीरज और आदित्य यादव ने उन पर भरोसा कर कुल 12 लाख रुपये नकद और खाते में दिए। कुछ समय बाद आरोपियों ने नियुक्ति पत्र थमा दिया, जो फर्जी निकला। विरोध करने पर पीड़ितों को सतना बुलाकर जान से मारने की धमकी दी गई और जबरन खाली कागज पर हस्ताक्षर कराए गए। साथ ही ₹4.75 लाख का चेक दिया गया, जो बैंकों ने फर्जी घोषित कर दिया।
धीरज कुमार राय ने राजीव तिवारी, संजय तिवारी और सुभाष यादव के खिलाफ भांवरकोल थाने में IPC 2023 की धारा 318(4) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।