Connect with us

गाजीपुर

तीन गांवों के ग्रामीणों का बिजली उपकेंद्र पर हंगामा, कर्मचारी को बनाया बंधक

Published

on

दुल्लहपुर (गाजीपुर)। बिजली समस्या से परेशान तीन गांवों के सैकड़ों लोगों ने शनिवार को दुल्लहपुर बिजली उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जेई और एसडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बिजली कर्मचारी दिनेश कुमार यादव को कुछ समय के लिए बंधक बना लिया।

केसरूआ गांव के विनय पांडेय ने बताया कि उनके गांव में पिछले पांच दिनों से बिजली नहीं है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अभी तक फॉल्ट की जांच तक नहीं की। ग्रामीणों ने बहूपुर फीडर के लापरवाह लाइनमैन को हटाने की मांग की।

जफरपुर के रामबिलास चौहान ने कहा कि 13 तारीख को ट्रांसफार्मर जल गया था। 14 तारीख को शिकायत दर्ज कराने के बाद भी नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया। इस पर जेई आर के राव ने शाम तक ट्रांसफार्मर लगाने और अगले दिन तक बिजली आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया।

बहरामपुर रावपट्टी के ग्रामीणों ने बताया कि वे एक साल से मोहल्ले में ट्रांसफार्मर लगवाने का प्रयास कर रहे हैं। लाइनमैन को सहायता राशि देने के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया। फिलहाल भिखमपुर गांव के ट्रांसफार्मर से कनेक्शन लेकर काम चल रहा है, लेकिन अधिक लोड के चलते भिखमपुर के लोग कनेक्शन काट देते हैं, जिससे विवाद की स्थिति बन जाती है।

Advertisement

जेई राव ने कहा कि अधिक लोड के कारण समस्याएं आ रही हैं, लेकिन वे दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने 24 घंटे के भीतर सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत होकर वापस लौट गए। मौके पर रामबिलास चौहान, अरमान, हसनैन, गोलू अहमद, सर्वजीत कुमार, सुनील, लालू, गोविंद, नागेंद्र कुमार, विनय पांडेय, मिंटू तिवारी, सुनील तिवारी, शंकर कुमार, राजेंद राम समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa