मऊ
मऊ में दो शातिर चोर गिरफ्तार, अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी का सामान बरामद

मऊ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली जब अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत घोसी क्षेत्र में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की सक्रियता और मुखबिर की सूचना के आधार पर असना नहर पुलिया के पास से दोनों अभियुक्तों को उस समय दबोच लिया गया जब वे घटना स्थल से गुजर रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सलमान निवासी बनगांव थाना घोसी और मोहम्मद तालिब निवासी मदरसा बड़ागांव थाना घोसी जनपद मऊ के रूप में हुई है। इनके कब्जे से चोरी की एक मोबाइल, एक हजार रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और दो अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए गए। इस संबंध में उनके खिलाफ पूर्व में दर्ज मामले के साथ ही अब धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी भी की गई है।
वहीं, अवैध हथियार रखने के जुर्म में आयुध अधिनियम की धाराओं में अलग मामला पंजीकृत किया गया है।पुलिस के अनुसार, बरामद मोटरसाइकिल को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है।
सलमान के खिलाफ थाना घोसी में दो और मोहम्मद तालिब के खिलाफ जनपद मऊ के विभिन्न थानों में कुल चार आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।इस कार्रवाई में थाना घोसी की पुलिस टीम ने प्रमुख भूमिका निभाई, जिन्होंने सतर्कता और संयोजन के साथ अपराधियों को धर दबोचा।