गाजीपुर
सम्पूर्ण समाधान दिवस: डीएम और एसपी ने सुनी जनता की फरियाद

गाजीपुर। तहसील सदर परिसर में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने जनता की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। दोनों अधिकारियों ने उपस्थित राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का मौके पर जाकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
एसपी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध समाधान किया जाना चाहिए। जिन मामलों में उच्चाधिकारी स्तर पर कार्रवाई आवश्यक हो, उनमें तत्काल रिपोर्ट तैयार कर संबंधित अधिकारी को भेजी जाए ताकि फरियादियों को शीघ्र न्याय मिल सके।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Continue Reading