गाजीपुर
कर्मनाशा नदी में डूबने से किसान की मौत

गाजीपुर। गहमर थाना क्षेत्र के भतौरा गांव में शुक्रवार की सुबह एक दुखद घटना घटित हो गई। गांव के 28 वर्षीय किसान अजीत चौधरी की कर्मनाशा नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, अजीत चौधरी शुक्रवार तड़के करीब चार बजे नित्यक्रिया के बाद खेत जाने के लिए घर से निकले थे। उनका खेत कर्मनाशा नदी के किनारे स्थित था। बताया जा रहा है कि इस समय नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिससे आसपास के नाले भी लबालब भरे हुए हैं। आशंका है कि खेत जाते समय नदी पार करते वक्त उनका पैर फिसल गया और वे पानी में गिर पड़े।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने खोजबीन शुरू की। करीब पांच घंटे बाद, सुबह साढ़े नौ बजे उनका शव नदी से बरामद किया गया। मृतक बटाई और पेस्की पर खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते थे।
घटना के बाद मृतक की पत्नी नेहा, मां इंद्रावती देवी और पिता लल्लन चौधरी का रो-रो कर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।