मऊ
दुष्कर्म के मामले में फरार दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, कोपागंज पुलिस की बड़ी सफलता

मऊ। जनपद मऊ में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोपागंज पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। थाना क्षेत्र में गश्त व चेकिंग के दौरान पुलिस ने इटौराडोरीपुर मार्ग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे दो बाल अपचारियों को अभिरक्षा में ले लिया।
दोनों के खिलाफ थाना कोपागंज में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 200/25, धारा 70(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) तथा 5(जी)/5(के)/6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज था। दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे और इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी।पुलिस टीम ने सतर्कता के साथ कार्रवाई करते हुए दोनों बाल अपचारियों को मौके पर पकड़ा और विधिक प्रक्रिया के तहत अभिरक्षा में ले लिया। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।
Continue Reading