वाराणसी
पेंट की दुकान से हुई चोरी के 48 घण्टे बाद पुलिस ने लिखी एफआईआर
चोर उचक्कों के आगे त्रस्त लोहता पुलिस
वाराणसी । लोहता क्षेत्र के कोटवां चौकी अंतर्गत छितौनी ( पकवा बाजार ) गांव में नितेश पेंट एंड हार्डवेयर की दुकान से रविवार दोपहर हुई दिनदहाड़े चोरी की घटना की रिपोर्ट घटना के दो दिन बाद मंगलवार दोपहर बाद दर्ज की गयी । इससे पुलिस के कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगना लाजिमी है ।
बताते चले कि पुलिस के उच्चाधिकारी जहां क्राइम कंट्रोल की दिशा में मातहतों से किसी घटना को छिपाने की जगह त्वरित कार्यवाही का निर्देश देते है । वहीं खुद इनके ही मातहत घटनाओं को छिपाकर अपनी नाकामी दर्शाने का काम करते है । कोटवां चौकी के वर्तमान चौकी इंचार्ज को तो इसमें महारत हासिल है । इनके कार्यकाल में शराब की दुकान का ताला तोड़कर हुई चोरी के मामले समेत अन्य कई घटनाएं घटित हुई लेकिन खुलासे के नाम पर नतीजा सिफर रहा । रविवार को हुई पेंट की दुकान में दिनदहाड़े चोरी के मामले को भी चौकी इंचार्ज ने छिपाने की कोशिश की परन्तु इस मामले में मीडिया के संज्ञान लेने पर अंततः चोरी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया । देखना यह है कि इस मामले में पुलिस अब कितनी सक्रियता बरतती है । वैसे चौकी प्रभारी नाईट गस्त के दौरान सिर्फ फोटो खिंचवाने के बाद लाइव लोकेशन देकर अधिकारियों से वाहवाही वसूल करते है । जब इनके गस्त का नतीजा क्षेत्र में बढ़ रही चोरी, उचक्कागिरी की घटनाओं के रूप में देखा जा सकता है ।