वाराणसी
डाक्टर की लापरवाही से हुई सामाजिक कार्यकर्ता अभय मिश्र की मौत से छात्र आक्रोशित
नम आखो से बीएचयू मालवीय प्रतिमा के सामने एकत्रित होकर आक्रोशित छात्रो ने निकाला कैंडल मार्च।
वाराणसी| सामाजिक कार्यकर्ता अभय मिश्र की एम्स दिल्ली मे मौत की खबर सुनकर बीएचयू छात्र लंका पर महामना मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा के पास एकत्रित होकर दो मिनट मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त कर मौत के जिम्मेदार बीएचयू हृदय रोग के विभागाध्यक्ष डाक्टर संजय कुमार की गिरफ्तारी हेतु आक्रोशित छात्रो ने कैंडल मार्च निकाला और बीएचयू सहित पुलिस प्रशासन से दोषी डाक्टर संजय कुमार जो खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे जिनके भ्रष्टाचार एवं लापरवाही का शिकार सामाजिक कार्यकर्ता अभय मिश्रा हुआ है पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई के साथ बीएचयू हास्पीटल को दलाल मुक्त कराने हेतु अविलम्ब कठोर कार्रवाई करने की मांग किये। छात्रो ने कहा कि बीएचयू अस्पताल भ्रष्टाचार का केन्द्र हो गया है जिसके शिकार आये दिन निरीह लोग हो रहे है । आरोप लगाया कि अस्पताल के उच्च अधिकारी भी दलाली मे हिस्सा ले रहे है जिसका परिणाम है कि बीएचयू अस्पताल जिसको महामना मदन मोहन मालवीय जी गरीबो को बेहतर उच्च चिकित्सकीय व्यवस्था हेतु स्थापित किये थे लेकिन उनके सपनो को भ्रष्टाचार मे संलिप्त डाक्टर चकनाचूर कर रहे है, आज यह अस्पताल दलालो के कब्जे मे आ गया है। श्रद्धांजली एवं कैण्डल मार्च मे प्रमुख रूप से गिरीश सिंह, समीर सिंह “विशाल “, राहुल सिंह, अंबुज यादव, कमल नयन, अजय प्रताप सिंह, कुंदन सिंह, प्रियांशु सिंह, उत्तम सिंह, रवि यादव, अमन राव, पियूष सिंह, शुभम, सुमित सहित इत्यादि छात्र शामिल थे।