Connect with us

गाजीपुर

सड़क हादसे में मृतकों के घर पहुँचा बसपा प्रतिनिधिमंडल, परिजनों को बंधाया ढांढस

Published

on

गाजीपुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के नेतृत्व में गाजीपुर जिले के ग्राम टीशेखपुर नसीरपुर, पोस्ट चौकियां पहुँचा। इस दौरे का उद्देश्य हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मृत्यु पर शोक संवेदना प्रकट करना था।

प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। शोकाकुल वातावरण में बसपा नेताओं ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि पार्टी दुःख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।

इस प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से घनश्याम खरवार (मुख्य मंडल प्रभारी, वाराणसी), रामचंद गौतम (मुख्य मंडल प्रभारी, वाराणसी), विनोद कुमार बागड़ी (मुख्य मंडल प्रभारी, वाराणसी), सत्यप्रकाश गौतम (जिलाध्यक्ष, बसपा गाजीपुर) शामिल रहे।

इसके अतिरिक्त मनोज विद्रोही, ओमप्रकाश भारती, दूधनाथ राजभर, सीताराम भारती, रामप्रकाश गुड्डू, महासचिव आदित्य नारायण सिंह कुशवाहा, अफजल अहमद, अभय चौबे, परवेज अहमद, लोकसभा पूर्व प्रत्याशी उमेश सिंह, रामनवमी राजभर सहित बसपा के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बसपा प्रतिनिधिमंडल की इस संवेदनशील पहल को स्थानीय ग्रामीणों ने सराहा और कहा कि दुख की इस घड़ी में पार्टी ने इंसानियत और सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa