Connect with us

वाराणसी

सारनाथ में गिरी आकाशीय बिजली, बुद्ध प्रतिमा का शीर्ष भाग टूटा

Published

on

वाराणसी में रविवार की भोर में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मच गया। सारनाथ स्थित थाई बौद्ध मंदिर की 80 फीट ऊंची भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर लगभग 4:25 बजे बिजली गिरी, जिससे प्रतिमा का शीर्ष भाग टूटकर नीचे गिर गया। बारिश और बिजली गिरने का समय रात का होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन प्रतिमा को भारी क्षति पहुंची है।

मंदिर के भिक्षु मांगलिकों ने बताया कि प्रतिमा का निर्माण अफगानिस्तान के बामियान घाटी की बौद्ध प्रतिमाओं की तर्ज पर 2001 में शुरू हुआ था और 2011 में बनकर तैयार हुआ था। गौरतलब है कि बामियान की प्रतिमाएं पहली शताब्दी में बनाई गई थीं, जिन्हें 2001 में तालिबान ने नष्ट कर दिया था। सारनाथ की यह प्रतिमा अभय मुद्रा में भगवान बुद्ध को चल स्वरूप में दिखाती है और इसकी ऊंचाई 80 फीट है।

प्रतिमा के पीछे बिजली रोधक यंत्र भी लगाया गया था, बावजूद इसके यह हादसा हुआ। प्रतिमा टूटने की घटना से क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और इसे देखने आ रहे पर्यटक तथा स्थानीय लोग भी आश्चर्यचकित हैं। भिक्षुओं का कहना है कि जल्द ही प्रतिमा की मरम्मत करवाई जाएगी ताकि इसका दिव्य स्वरूप पुनः स्थापित हो सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa