वाराणसी
कोरोना की तीसरी लहर थमी लेकिन डरा रहे मौत के आंकड़े: बीते 24 घंटों में 67 हजार नए केस, 1188 मौतें
नई दिल्ली| भारत में कोरोना की तीसरी लहर थम गई है। भारत में कोरोना के दैनिक आंकड़ों में भले ही गिरावट हुई है लेकिन मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं। मंगलवार (08 फरवरी) के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 67 हजार 597 नए केस सामने आए हैं। वहीं 1,188 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसी दौरान एक दिन में 1 लाख 80 हजार 456 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है।
देश में एक्टिव केसों की संख्या 9 लाख 94 हजार 891 है। एक्टिव केस कोरोना के कुल मामलों का 2.35% है। वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 5.02 प्रतिशत है। देश में कोरोना के कुल मामले 4,23,39,611 है। कुल रिकवरी 4,08,40,658 है।
Continue Reading