गाजीपुर
लूट का आरोपी अस्पताल से फरार, तीन सिपाही निलंबित

गाजीपुर। सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में गिरफ्तार बदमाश इलाज के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फरार आरोपी मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी शिवम चौहान उर्फ परमहंस है, जिसके खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार रखने और धोखाधड़ी जैसे 10 से ज्यादा गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगने पर पुलिस ने उसे गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। निगरानी के लिए तीन सिपाही भी तैनात थे, लेकिन बीती देर रात वह इलाज के दौरान अस्पताल से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, आठ जुलाई को दुल्लहपुर थाना के छपरी गांव निवासी राजा चौहान, शिवम चौहान उर्फ परमहंस और एक अन्य बदमाश ने हंसराजपुर बाजार के नवपुरा मोड़ स्थित शुभम वर्मा की आभूषण की दुकान में लूट की थी। लुटेरे 500 ग्राम चांदी के गहने लूटकर ले गए थे, हालांकि दुकानदार ने हिम्मत दिखाते हुए एक का गमछा पकड़ लिया था, जिससे झोला छोड़कर भाग निकले थे।
घटना के 12 घंटे के भीतर जंगीपुर और बिरनो पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ में दोनों के पैरों में गोली लगी थी। तीसरा बदमाश मौके से फरार हो गया था।
जंगीपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी की टीम ने मदारपुर मोड़ पर चेकिंग के दौरान इन्हें रोकने का प्रयास किया था, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर दो राउंड फायर कर भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हुए।
पुलिस का बयान
एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। कई टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। निगरानी में लगे तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।