Connect with us

मिर्ज़ापुर

मंडलीय अस्पताल में जल्द शुरू होगा पैलियेटिव केयर वार्ड

Published

on

बहुखंडीय चिकित्सालय की भी मिली स्वीकृति

मिर्जापुर। जिले के मंडलीय चिकित्सालय में शीघ्र ही पैलियेटिव केयर वार्ड की स्थापना होने जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 3 जुलाई को इसके लिए स्वीकृति मिल चुकी है। प्रदेश के 23 जिलों में यह सुविधा पहले ही उपलब्ध है, लेकिन मिर्जापुर में इसकी अनुपलब्धता को देखते हुए लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी।

यह वार्ड 10 बेड का होगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को सूचना दे दी गई है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश ने यह जानकारी साझा की।इसी के साथ जिले को बहुखंडीय चिकित्सालय की भी सौगात मिली है। जैसे ही इसकी जानकारी विभाग को मिली, चिकित्सकों में उत्साह का माहौल बन गया।

प्रस्तावित अस्पताल 50 बेड का होगा और इसके लिए उपयुक्त स्थान की तलाश शुरू कर दी गई है। स्थान चयन के बाद निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। वर्तमान में ट्रामा सेंटर और इमरजेंसी को एक साथ संचालित किया जा रहा है। चूंकि ट्रामा सेंटर सीएमओ कार्यालय भवन में स्थित है, इसलिए वहीं पर बहुखंडीय चिकित्सालय खोलने की संभावना भी जताई जा रही है। इस बारे में जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी. एल. वर्मा ने दी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa