मिर्ज़ापुर
पोषाहार सत्यापन में लापरवाही पर पांच सीडीपीओ को वेतन रोकने की चेतावनी

मिर्जापुर। जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों से मिलने वाले पोषाहार की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लाभार्थियों का सत्यापन कार्य तेजी से जारी है। अब तक कुल 70 प्रतिशत लाभार्थियों की फेस कैप्चरिंग और ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। हालांकि, इस काम में ढिलाई बरतने वाले पांच सीडीपीओ को वेतन रोकने का नोटिस जारी किया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने बताया कि जिन लाभार्थियों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, वे जल्द से जल्द नंबर अपडेट करवा लें। लाभार्थी नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र जाकर सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
पोषाहार प्राप्त करने के लिए सत्यापन अब अनिवार्य कर दिया गया है।जिले में कुल 1,68,890 लाभार्थी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत हैं, जिन्हें हर महीने पोषाहार वितरित किया जाता है। इनमें से अब तक 1,02,631 लाभार्थियों की फेस कैप्चरिंग हो चुकी है और उनका चेहरा ‘मेरी पहचान’ पोर्टल पर स्कैन किया जा चुका है। शासन द्वारा सभी लाभार्थियों के सत्यापन के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वितरण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लाभार्थियों का चेहरा स्कैन कर रही हैं और ई-केवाईसी अपडेट कर रही हैं। ऐसे लाभार्थी जिन्होंने अब तक न तो फेस स्कैन करवाया है और न ही ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी की है, उन्हें आगामी माह से पोषाहार नहीं मिल सकेगा।