Connect with us

गाजीपुर

विश्व जनसंख्या दिवस पर बच्चों ने लगाए जागरूकता के नारे

Published

on

भावरकोल (गाजीपुर)। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव स्थित किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जनसंख्या नियंत्रण, सर्व शिक्षा अभियान, स्वच्छता और पर्यावरण जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई।

ग्राम प्रधान जयानंद राय मोनू व सचिव सूर्यभानु राय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली विद्यालय से महावीर मंदिर, मुख्य सड़क, शहीद स्तम्भ होते हुए गांव की गलियों से वापस विद्यालय परिसर पहुंची। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने तख्तियों और नारों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया।

रैली में बच्चों ने “याद रहे अधिक आबादी, हमेशा लाती है बर्बादी”, “किसान स्कूल की यही पुकार, स्वच्छता रखे अपरंपार”, “शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है”, “मम्मी पापा हमें पढ़ाओ-किसान स्कूल में चलकर नाम लिखाओ” तथा “पर्यावरण का रखें ध्यान – तभी बनेगा देश महान” जैसे प्रेरक नारे लगाए।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस केवल एक तिथि नहीं बल्कि चेतावनी है कि यदि हम अब भी नहीं जागे तो आने वाली पीढ़ियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कोई विकल्प नहीं बल्कि आवश्यकता बन चुकी है। बढ़ती जनसंख्या के कारण शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और प्राकृतिक संसाधनों पर अत्यधिक दबाव है। युवा पीढ़ी को यह समझना होगा कि जागरूकता और संयम ही विकसित समाज की नींव हैं। उन्होंने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की प्रस्तुतियां यह सिद्ध करती हैं कि आज की पीढ़ी समझदार है और यदि सही दिशा दी जाए तो वे समाज को सकारात्मक दिशा में ले जा सकते हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर राय ने कहा कि यदि आज की युवा पीढ़ी जनसंख्या विषयक समस्याओं को समझेगी और समाधान में अपनी भूमिका निभाएगी, तभी हम संतुलित और समृद्ध समाज की ओर बढ़ सकेंगे।

Advertisement

इस अवसर पर शिक्षक लल्लन यादव, पारस पांडेय, सुधा शुक्ला, सुशील राय, ज्ञानेंद्र राय, अंशु राय, जुलुम राम, जनमेजय वर्मा, हरेंद्र यादव, लल्लन पटेल, खुशी परवीन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa