वाराणसी
रोटरी क्लब शिवाय में नई टीम ने संभाला जिम्मा, समाज सेवा का लिया संकल्प

वाराणसी। रोटरी क्लब शिवाय के पदग्रहण समारोह का आयोजन दानूपुर स्थित गरुड़ लॉन में किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2025-26 के लिए जयराम त्रिपाठी ने अध्यक्ष और मनीष पाठक ने सचिव का दायित्व संभाला। पूर्व अध्यक्ष प्रमोद सिंह से नई टीम ने कार्यभार ग्रहण किया।
समारोह में समाज सेवा को समर्पित कार्यों के लिए नए पदाधिकारियों ने संकल्प लिया। विशेष अतिथि आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ने क्लब की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि नई टीम सामाजिक गतिविधियों को और बेहतर ढंग से आगे बढ़ाएगी।
दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया गया।इस मौके पर धीरज, आशुतोष, राहुल, गौरव, राघवेंद्र, अभिलाष, संतोष, प्रखर समेत कई सदस्य उपस्थित रहे। संचालन सुरभि पाठक ने और धन्यवाद प्रकाश सरिता सिंह ने दिया।
Continue Reading