वाराणसी
दक्षिणी से डॉ. नीलकंठ तिवारी को प्रत्याशी बनाये जाने पर फेरी पटरी व्यवसायियों ने बांटी मिठाईयां
वाराणसी| वाराणसी दक्षिणी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक उत्तर प्रदेश सरकार में धर्मात पर्यटन सांस्कृतिक मंत्री हजारों फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों की बुलंद आवाज डाक्टर नीलकंठ तिवारी जी को पुनः दक्षिणी विधानसभा वाराणसी का प्रत्याशी बनाए जाने पर फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति से जुड़े सैकड़ों पटरी व्यापारियों ने ढोल नगाड़ों के साथ दशाश्वमेध,लहुराबीर, कबीर चौरा क्षेत्र में जलूस निकालकर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद प्रकट किया फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम ने कहा कि लोकप्रिय विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी जी ने जिस प्रकार से अनवरत फेरी पटरी ठेला व्यापारियों के साथ खड़े होकर कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा साथ दिया है उनको प्रत्याशी बनाए जाने पर ठेला व्यवसायियो में काफी खुशी माहौल है वर्तमान समय में राष्ट्र को मजबूत करने के उद्देश्य से पूरे दक्षिणी विधानसभा का प्रत्येक ठेला पटरी वाले रिकार्ड मतों से डॉक्टर नीलकंठ तिवारी जी को विजय बनाकर सदन में भेजने का काम करेगा मुख्य रूप से फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति राजेंद्र प्रसाद सिंह( महादेव)धर्मराज गुप्ता, अनूप गुप्ता, शीला देवी, लक्ष्मण केसरी, अर्चना ,विजय यादव ,मनोज गुप्ता,श्याम सोनकर,विकास यादव,कल्लू सोनकर,वसीम खान,रवि सोनकर सैकड़ों पटरी व्यवसायियों उपस्थित थे|