Connect with us

वायरल

पानी भरे गड्ढे में डूबने से चार मासूमों की मौत

Published

on

प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में बुधवार सुबह चार मासूम बच्चों का शव गांव के पास ही पानी भरे गड्ढे में उतराया मिला। मृतकों में दो सगे भाई-बहन भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, मेजा इलाके के बेदौली गांव की आदिवासी बस्ती के लोग मंगलवार शाम मनरेगा के काम में व्यस्त थे। शाम पांच बजे जब काम से लौटे तो हीरा आदिवासी का बेटा हुनर (5) और बेटी वैष्णवी (3), संजय आदिवासी का बेटा खेसारी लाल (5) और विमल आदिवासी का बेटा कान्हा (5) लापता थे। बच्चों की तलाश देर रात तक की गई लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। मेजा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू की थी।

बुधवार सुबह गांव वालों की नजर बस्ती के पास ईंट भट्ठे के गड्ढे पर पड़ी, जहां चारों बच्चों की लाश पानी में उतराती हुई दिखी। सूचना मिलते ही एसीपी मेजा एसपी उपाध्याय, एसडीएम मेजा सुरेंद्र प्रताप यादव और मेजा थाना अध्यक्ष राजेश उपाध्याय मौके पर पहुंचे।

चारों बच्चों को तत्काल सीएचसी रामनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव और परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस के अनुसार, बच्चे खेलते-खेलते पानी भरे गड्ढे में चले गए थे, जिससे उनकी डूबकर मौत हो गई।

एसडीएम मेजा ने बताया कि चारों मृतक बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa