वाराणसी
खाली प्लॉट में भरा सड़ांधयुक्त पानी बना जी का जंजाल

मच्छरों के बढ़ते आतंक से बीमारियों का खतरा
वाराणसी । नगर निगम वार्ड संख्या 7 अंतर्गत नई बस्ती मोहल्ले में स्थित एक खाली प्लॉट में भरे सड़ांधयुक्त कीचड़ और पानी की दुर्गंध ने स्थानीय निवासियों का जीना दुश्वार कर दिया है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद इस प्लॉट में जलभराव की स्थिति बन गई है, जो अब दलदल में तब्दील होता जा रहा है। इसके चलते जहां मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, वहीं संक्रमणजनित बीमारियों के फैलने की भी आशंका मंडराने लगी है।
यह प्लॉट राज पब्लिक स्कूल के समीप, एलआईसी एजेंट बबलू गुप्ता के घर के ठीक सामने स्थित है। पूर्व में इस स्थान पर मवेशी बांधकर डेयरी का कार्य किया जाता था। लेकिन पिछले 6 माह से यह कार्य बंद है और अब प्लॉट में गेट लगाकर ताला जड़ दिया गया है।
भीतर जमा बारिश का पानी पहले से मौजूद गोबर, मिट्टी और अन्य मलबे के साथ मिलकर सड़ने लगा है। नतीजतन, रात के समय इलाके में भीषण दुर्गंध फैल जाती है। दुर्गंध के साथ मच्छरों की भरमार ने आसपास के दर्जनों परिवारों की रातों की नींद छीन ली है।
स्थानीय निवासियों बबलू गुप्ता, राम नारायण पांडे, सरोज पांडे, मंजू देवी, इंदू राय, अनुराग राय, प्रियंका पायल, विशाल सिंह, वामिका राय सहित अन्य लोगों ने क्षेत्रीय सभासद राजेश यादव को सूचित कर संबंधित प्लॉट स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही इस जनस्वास्थ्य संकट से अविलंब राहत दिलवाने की भी अपील की गई है।
स्थानीय लोग चाहते हैं कि नगर निगम या स्वामी स्वयं प्लॉट की तत्काल सफाई कराए और जलनिकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। समय रहते समस्या का समाधान न हुआ तो यह स्थान मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों का केंद्र बन सकता है।