Connect with us

गाजीपुर

गाजीपुर रोडवेज बस स्टैंड बना गंदगी का अड्डा, यात्री बेहाल

Published

on

गाजीपुर का प्रमुख सार्वजनिक स्थल रोडवेज बस स्टैंड इन दिनों बदहाल स्थिति में है। चारों तरफ कूड़े-कचरे के ढेर लगे हुए हैं और उनसे उठती दुर्गंध के कारण यात्रियों का खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है। सफाई व्यवस्था का कोई निश्चित समय नहीं है, नगर पालिका के कर्मचारी कभी सुबह तो कभी रात में आते हैं लेकिन सफाई की कोई गारंटी नहीं रहती।

बस स्टैंड पर जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और शौचालयों की स्थिति भी बेहद खराब है। इस वजह से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, आसपास के दुकानदार भी बदबू और गंदगी से परेशान हैं। शासन और प्रशासन द्वारा ‘स्वच्छ गाजीपुर, सुंदर गाजीपुर’ का नारा दिया गया है लेकिन रोडवेज बस स्टैंड की हालत इस नारे को मुंह चिढ़ाती नजर आ रही है।

यहां रोजाना हजारों यात्री आते-जाते हैं लेकिन सफाई व्यवस्था पर लापरवाही चिंता का विषय बनी हुई है। यात्रियों और स्थानीय लोगों ने नगर पालिका और जिला प्रशासन से मांग की है कि सफाई व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त किया जाए ताकि यात्रियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa