Connect with us

बलिया

धरहरा में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया केएनसी पेट्रोल पंप का उद्घाटन

Published

on

बलिया, जयदेश। बलिया जनपद के सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा गांव में सोमवार को केएनसी पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया गया। यह पेट्रोल पंप गांव निवासी शिवदयाल चौधरी द्वारा अपने पिता स्व. कामेश्वर नाथ चौधरी की स्मृति में स्थापित किया गया है।

उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बलिया के पूर्व विधायक संजय यादव, नगर पालिका अध्यक्ष बलिया मिठाई लाल गुप्ता सहित जिले के कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। उद्घाटन के दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला और स्थानीय स्तर पर रोजगार व सुविधा की दृष्टि से इस पहल की सराहना की गई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa