Connect with us

गाजीपुर

सीसी रोड निर्माण से ग्रामीणों में खुशी की लहर

Published

on

गाजीपुर। जिले के बहरियाबाद-बबुरा मार्ग पर स्थित बहरुल उलूम ओरिएंटल इंटर कॉलेज के सामने से गुजरने वाली सड़क का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यह सड़क उत्तर मोहल्ला और दक्षिण मोहल्ला को जोड़ती है। करीब 300 मीटर लंबी इस सीसी रोड के निर्माण से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। यह कार्य प्रबंधक अब्दुल वाजिद और जिला पंचायत विभाग के जिला पंचायत सदस्य श्रीराम किशुन सोनकर के प्रयास से संभव है।

सड़क निर्माण मानक और गुणवत्ता के आधार पर हो रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं, मरीजों और ग्रामीणों को बरसात के दिनों में कीचड़ से होने वाली दिक्कतों से राहत मिलेगी। इस सड़क के आसपास विद्युत उप-केंद्र, पशु अस्पताल, शीतला जी का मंदिर, मातृ शिशु कल्याण उप-केंद्र और आयुष्मान आरोग्य उप-केंद्र जैसे महत्वपूर्ण संस्थान स्थित हैं।

उत्तर मोहल्ला के मस्जिद तक अधूरी छूटी सड़क के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। साथ ही पुरानी पोस्ट ऑफिस से हाजी हैदर अली के मकान तक के लिंक मार्ग के सर्वे का कार्य भी पूरा हो चुका है। यह लिंक मार्ग भी जल्द बनने की उम्मीद है, जिससे बरसात के मौसम में कीचड़ की समस्या समाप्त होगी। ग्राम प्रधान शहनाज बेगम और प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिक उर्फ गुड्डू इसके लिए सक्रिय हैं। उत्तर मोहल्ला में स्थित कर्बला सहित दर्जनों गांव के लोगों को इस निर्माण से लाभ मिलेगा।

Advertisement

ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी सार्वजनिक सुविधाओं के विकास से गांव की प्रगति होती है। सड़क निर्माण से ग्रामीण गदगद हैं और उनके चेहरों पर राहत और संतोष का भाव दिखाई दे रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa