Connect with us

वाराणसी

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में 2000 से अधिक पौधों का रोपण

Published

on

वाराणसी। हरियाली को समर्पित एक अनोखी पहल के तहत संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल, कोइराजपुर हरहुआ और रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नार्थ के संयुक्त तत्वावधान में 8 जुलाई को “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और रोटरी क्लब के पचास से अधिक सदस्यों की उपस्थिति ने आयोजन को भव्यता प्रदान की।इस पर्यावरणीय अभियान के अंतर्गत 2000 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। विशेष बात यह रही कि इसमें विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ उनकी माताओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। बच्चों ने अपनी-अपनी माताओं के साथ मिलकर पौधे लगाए और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। मौसम की गर्मी को मात देती मातृशक्ति की सजग उपस्थिति ने अभियान को जीवंत और प्रेरणादायक बना दिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम सिंह ने कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” केवल पर्यावरण बचाने की मुहिम नहीं, बल्कि यह प्रकृति से जुड़ने और मातृत्व के सम्मान को प्रकृति से जोड़ने का संदेश भी है। यह पहल प्रत्येक व्यक्ति को यह सोचने पर मजबूर करती है कि पर्यावरण संरक्षण व्यक्तिगत जिम्मेदारी है, न कि केवल संस्थागत कार्य।

कार्यक्रम के दौरान संस्था सचिव राहुल सिंह और निदेशिका वंदना सिंह ने इस अभिनव पहल को लेकर प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में हो रहे जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वृक्षारोपण सबसे प्रभावी और सुलभ समाधान है। उन्होंने सामूहिक भागीदारी और जन-जागरूकता को ऐसे अभियानों की आत्मा बताया।

Advertisement

विद्यालय की ओर से रोटरी क्लब के सदस्यों — सतीश जैन, रुचि भार्गव, डॉ. अग्रवाल, डॉ. आर.के. जायसवाल सहित सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया गया। साथ ही, पर्यावरण के लिए आईं सभी माताओं और मीडिया प्रतिनिधियों का भी हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया, जिन्होंने इस अभियान को एक जनआंदोलन का रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa