वाराणसी
अब 9वीं से 12वीं तक छात्रों की हाजिरी होगी ऑनलाइन

वाराणसी। जिले के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की हाजिरी अब ऑनलाइन लगेगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली पहले से ही लागू है और अब छात्रों की हाजिरी भी इसी पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। विभाग के मुताबिक, इस व्यवस्था का पालन सभी विद्यालयों को सख्ती से करना होगा।
शासन का मानना है कि ऑनलाइन अटेंडेंस से छात्रों की वास्तविक उपस्थिति का आंकलन आसान होगा और फर्जी हाजिरी पर भी रोक लगेगी। जल्द ही शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन को इस प्रणाली के संचालन के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
इस नए नियम के लागू होने के बाद विद्यालयों में पारदर्शिता और अनुशासन दोनों ही सुनिश्चित होंगे। शिक्षा विभाग ने चेतावनी दी है कि इस नियम का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई भी की जा सकती है।