गाजीपुर
मां कामाख्या धाम परिसर में पसरा कूड़े का अंबार, श्रद्धालु परेशान

कारहिया (गाजीपुर) । पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां कामाख्या धाम में साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मंदिर परिसर की बाउंड्री के पास जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है, जिससे आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि परिसर में कई जगह कूड़ादान रखे गए हैं, लेकिन उनकी नियमित सफाई नहीं हो रही है।
नवरात्र के दौरान यहां उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड समेत कई प्रदेशों से हजारों श्रद्धालु मां के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते हैं। आम दिनों में भी यहां भक्तों की भीड़ बनी रहती है। कूड़े से उठती दुर्गंध के कारण भक्तों को असुविधा झेलनी पड़ रही है।
गहमर गांव के कुमार प्रशांत, संजय सिंह, अमित कुमार सिंह और कुणाल सिंह ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार मंदिर प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन से मांग की है कि कूड़े के निस्तारण की उचित व्यवस्था जल्द की जाए ताकि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के मां कामाख्या धाम में दर्शन-पूजन कर सकें।