Connect with us

गाजीपुर

बीडीओ के आश्वासन के बाद भी नहीं पकड़ा गया महेशपुर का खौफनाक सांड

Published

on

भांवरकोल (गाजीपुर)। वैसे तो प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनकी सरकार दावा करने में कतराती नहीं है कि ज़ीरो टॉलरेंस पर काम करने के चलते प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार एवं भयमुक्त जिंदगी जी रही है। समाज में आतंक फैलाने वाले गुंडे-बदमाश/माफिया या तो सुधर गए हैं, या जेलों में बंद हैं, या एनकाउंटर में परलोक सुधार गए हैं। पर जब हम स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत महेशपुर द्वितीय में महीनों से एक बिगड़ैल सांड द्वारा आये दिन मचाए जा रहे आतंक को देखते हैं तो सरकार के सारे भयमुक्त प्रशासन के दावे पर हंसी आती है।

बताते चलें कि कुछ माह पूर्व महेशपुर द्वितीय गांव के ही एक ब्राह्मण परिवार ने एक सांड को खुला छोड़ दिया और उस बिगड़ैल सांड ने इतना आतंक मचा रखा है कि उसे देखते ही लोग उसके मारने के डर से अपने घरों में दुबक जाते हैं। जून के प्रथम सप्ताह में स्थानीय निवासिनी निर्मला देवी अपने खेत में घास काटने गई तो उसे अपने खेत चरते देख हांकने का प्रयास किया, तो उस सांड ने उसे दूर तक दौड़ा लिया और घायल भी कर दिया।

इसी तरह सियाराम नाम के एक किसान जो अपने खेत जा रहे थे, उन्हें भी दौड़ा लिया। वे किसी तरह भागकर अपनी जान बचाए। रघुनाथ नामक दुधिया जो अपने घर लौट रहा था, उसे भी रास्ते में दौड़ा लिया लेकिन वह अपनी साइकिल को तेज चला कर किसी तरह बच निकले। खेत में काम कर रहे राधा मोहन को भी मारने के लिए दौड़ा लिया। जब भी कोई उसके पास से गुजरता है तो उसे मारने के लिए दौड़ा लेता है।

बिगड़ैल सांड की मार से किसी तरह बची गांव की ही मीरा यादव ने बताया कि जब कभी गांव में आता है तो गलियों में खेलकूद रहे बच्चे भागकर अपने घर में दुबक जाते हैं। उसे गांव में आया देख घर वाले दरवाजे बंद कर लेते हैं। उसके डर से लोग रात में खुले में सोना छोड़ दिए हैं। लोग बताते हैं कि चूंकि सांड गांव के एक परिवार ने छोड़ दिया है, इसलिए वह महेशपुर द्वितीय गांव के सिवान से लेकर गलियों में घूमता रहता है। अब तक दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं या उसे देख दौड़ा लिए गए हैं।

Advertisement

11 जून को एक स्थानीय संवाददाता ने बीडीओ भांवरकोल से संपर्क कर सांड को पकड़ने की बात कही तो उन्होंने आश्वासन दिया कि एक-दो दिन में पकड़ लिया जाएगा, लेकिन आज तक पकड़ा नहीं गया। आज एसडीएम मुहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी ने फोन से बीडीओ महेंद्र प्रसाद यादव को निर्देश दिया है कि किसी हालत में वन विकास और पशुपालन विभाग की मदद लेकर अविलंब उसे पकड़वाकर करीमुद्दीनपुर गौशाला में भिजवाएं। समाचार लिखे जाने तक बिगड़ैल सांड पकड़ा नहीं गया था।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa