Connect with us

मिर्ज़ापुर

सौम्या मिश्रा ने संभाला कछवां नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार

Published

on

मिर्जापुर। नगर पंचायत कछवां की अधिशासी अधिकारी सोनल जैन के झांसी (रानीपुर) स्थानांतरण के बाद रिक्त पड़े पद का अतिरिक्त प्रभार अब सौम्या मिश्रा को सौंपा गया है। वर्तमान में वह अपर उप जिलाधिकारी सदर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी नियुक्ति से नगर पंचायत के प्रशासनिक कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।

ज्ञात हो कि 28 जून को जनपदीय शांति समिति की बैठक में चेयरमैन अजय कुमार उपाध्याय ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से कछवां नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति की मांग की थी। इस पर जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सौम्या मिश्रा को यह अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी।नगर पंचायत में पदभार ग्रहण करने के बाद उनका स्वागत पूर्व चेयरमैन अजय कुमार उपाध्याय, वर्तमान चेयरमैन मिताली जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद गुप्ता और अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन नगर अध्यक्ष अजय सेठ ने मां विंध्यवासिनी का छायाचित्र भेंट कर किया।

सौम्या मिश्रा ने कहा कि पदभार ग्रहण करना सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि संगठन के प्रशासनिक कार्यों की पूरी जिम्मेदारी होती है। यह नीतियों के क्रियान्वयन और दिनचर्या के सुचारु संचालन का केंद्र होता है, जो संगठन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

।इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश जायसवाल, सभासद पवन मोदनवाल, नेहा चौबे, ज्योति चौरसिया, कोऑपरेटिव डायरेक्टर अंजनी मोदनवाल, आशीष मिश्रा और अवधेश जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page