मिर्ज़ापुर
सपा प्रतिनिधिमंडल ने किया अपर हिनौती गांव का दौरा
पीड़ित परिवारों को मुआवजा व नौकरी देने की मांग
मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के निर्देश पर पार्टी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पड़री थाना क्षेत्र के अपर हिनौती गांव पहुंचा, जहां हाल ही में पाइपलाइन के लिए इंडियन ऑयल द्वारा खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चों – अंश उर्फ गोलू (8 वर्ष) और आर्यन (10 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई थी।
प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और संवेदना व्यक्त की।इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि यह घटना कंपनी की घोर लापरवाही का परिणाम है।
गड्ढा खोदने के बाद उसे खुला छोड़ दिया गया, जिससे यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि सपा के दबाव के चलते प्रशासन ने सिर्फ ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज किया है, जो पर्याप्त नहीं है। वहीं, प्रदेश सचिव दामोदर प्रसाद मौर्य ने मांग की कि पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा और एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
विधानसभा अध्यक्ष झल्लू यादव ने कहा कि दोनों परिवार बेहद गरीब और असहाय हैं, इसलिए उन्हें आवास भी उपलब्ध कराया जाना चाहिए।प्रतिनिधिमंडल में झल्लू यादव, दामोदर प्रसाद मौर्य, प्रिंस राव, सुरेंद्र यादव, देवेंद्र पटेल और त्रिलोकी चमार शामिल थे।
